Teleprompter बंद होने के साथ ही नरेंद्र मोदी ने भाषण देना बंद कर दिया

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड इकोनॉमिक्स फोरम में भाषण देते वक्त अचानक से रुक गए, फिर उनके गले से एक शब्द तक ना निकला। लेकिन वे ऐसे सहज बनने की कोशिश करते रहे कि सब जानते हैं। लेकिन बाद में पता चलता है कि यह तो मात्र एक “tech glitch” था।

क्या है टेलीप्रॉम्प्टर?

टेलीप्रॉम्प्टर सभा, मीटिंग्स, न्यूज़ स्टूडियो आदि में देखकर बोलने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला आधुनिक गैजेट है जिसका इस्तेमाल राजनेता, न्यूज़ एंकर आदि करते हैं।

आपने अनेकों बार बड़े नेताओं को बिना कागज में पढ़े फर्राटेदार भाषण देते हुए देखा होगा और आप ये देखकर दंग रह गए होंगे कि आखिर इतना सबकुछ याद कैसे कर लेते हैं।

दरअसल वे नेता अपना भाषण याद नहीं करते हैं बल्कि वे टेलीप्रॉम्प्टर में पढ़ पढ़कर बोलते रहते हैं। और सामने बैठी पब्लिक को यही लगता है कि भाषण देने वाला व्यक्ति खुद से ही याद करके बोल रहा है। यह देखने में भी सामान्य ग्लास की तरह ही लगता है लेकिन भाषण देने वाले व्यक्ति को इसमें सबकुछ लिखा हुआ दिखाई देता है।

इसका कंट्रोलर पीछे की तरफ होता है जहाँ इसकी स्पीड कम या ज्यादा की जा सकती है। इसकी कीमत लाखों में होती है, वैसे तो मार्किट में सस्ते टेलीप्रॉम्प्टर भी उपलब्ध हैं लेकिन वे इतने हाईटेक नहीं होते हैं।

टेलीप्रॉम्प्टर फेल हुआ तो क्या होगा?

हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी दशकों से बिना कागज में पढ़े भाषण देते आ रहे हैं उन्हें एक बेहतर वक्ता के रूप में जाना जाता है, लेकिन शायद कुछ लोगों को पता नहीं होगा कि मोदी जी टेलीप्रॉम्प्टर में पढ़कर ही बोलते हैं ऐसे में क्या होगा यदि टेलीप्रॉम्प्टर खराब हो जाये?

सोमवार, जनवरी 17 को मोदी जी दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक्स फोरम (World Economic Forum) को संबोधित कर रहे थे और किसी गंभीर विषय पर भाषण दे रहे थे लेकिन अचानक ही वे बोलते बोलते रुक गए और अपने दाएं बाएं लगे टेलीप्रॉम्प्टर को घूरने लगे ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उनके बाईं ओर लगा टेलीप्रॉम्प्टर खराब हो गया और बिना टेलीप्रॉम्प्टर के मोदी जी एक शब्द भी नहीं बोल पाए, कैंची की तरह चलने वाली जुबान लड़खड़ा गई और चेहरा फक्क पड़ गया।

ऐसे में जनता को ये समझना चाहिए कि इतनी बड़े पद पर बैठा हुआ इंसान खुद से कुछ बोल नहीं पाता एक एक्टर की भांति स्क्रिप्ट पढ़कर तो कोई भी अच्छी एक्टिंग कर लेता है।

राहुल गांधी ने पहले ही किया था सचेत

कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी जोकि अपनी सटीक भविष्यवाणी के लिए पहचाने जाने लगे हैं उन्होंने काफी समय पहले ही चेताया था कि “हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी टेलीप्रॉम्प्टर में पढ़कर बोलते हैं और उसके बिना वे एक शब्द भी नहीं बोल सकते”।

ट्विटर पर #TeleprompterPM हो गया ट्रेंड

आज मोदी जी को ट्विटर पर जनता ने ट्रोल करना शुरू कर दिया जब मोदी जी भाषण देते हुए अचानक से रुक गए।

एक यूजर ने कहा कि हमारे देश को अंतरराष्ट्रीय मंच पर इतना अपमानित किसी प्रधानमंत्री ने नहीं करवाया जितना कि मोदीजी ने करवाया है।

वहीं काफी यूजर राहुल गांधी की उस वीडियो को भी शेयर कर रहे हैं जिसमें उन्होंने मोदी जी के बारे में बताया था कि मोदी जी बिना टेलीप्रॉम्प्टर के एक शब्द भी नहीं बोल सकते।

वहीं नीरज भाटिया नाम के एक यूजर ने मोदी की पुरानी वीडियो भी शेयर की है जिसमें वे Mrs. को MRS पढ़ देते हैं इससे पता चलता है कि मोदी जी पढ़ते वक्त अपना दिमाग बिल्कुल इस्तेमाल नहीं करते हैं। और ना ही पहले से कुछ तैयारी करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.